अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। पूर्वांचल के गौरव, सच्चे समाजवादी चिंतक, प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सड़क से सदन तक लोकप्रियता के धनी ,परम आदर्श बाबू विश्राम राय की पुण्यतिथि कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित बाबू विश्राम राय की प्रतिमा पर सनातनी परंपरा के गौरव लाल बाबा तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील राय , वरिष्ठ भाजपा नेता सूरज राय और सच्चे समाजसेवी सुधीर सिंह उर्फ पपलू भाई अखिलेश सिंह बैंचऑफ़ मजिस्ट्रेट तथा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरकेश विक्रम और प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में बाबू विश्राम राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया सकार्यक्रम के संयोजक बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि बाबू साहब की इमानदारी सादगी और उनका प्रेरणादायक व्यक्तित्व ही मानव जीवन को चरितार्थ करता है। ऐसे आज महामानव से आदर्श जीवन जीने तथा संस्कार के मूल्यों से सीखते हैं। ऐसे जननायक जिन्होंने समाजवाद को वास्तविक रूप से समाज के बीच प्रकाशित करने का कार्य किया और आदरणीय चंद्रशेखर सिंह को प्रथम राज्यसभा टिकट देकर प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया ऐसे महामानव को हमेशा याद करते हुए शत-शत नमन करते हैं । और अपने जीवन में बाबू साहब के मूल्य को उतारने का शपथ लेते हैं सइस अवसर जिले के प्रबंधक गिरजेश यादव चंद्रशेखर प्रजापति, जनार्दन यादव जी ,अवनीश राय, दिनेश यादव ,मिथिलेश यादव जी ,राजमणि यादव जी श्रवण राय जी राम नयन मौर्या जी और साहित्यकार पत्रकार संजय पांडे जी ,मिथिलेश यादव जी सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।