बांसी सिद्धार्थनगर। बृहस्पतिवार को विष्णु जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिनिधि के नेतृत्व में आजाद चौक पर महान क्रांतिकारी नर केसरी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जैसा कि हम लोग जानते हैं की स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी दल का नेतृत्व करने वाले चंद्रशेखर आजाद का संकल्प था की दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे इस भावना से वह आजादी की लड़ाई में कूदे थे और आजादी के लड़ाई में क्रांति दल के नेता के रूप में कई वारदात सबसे आगे रहकर क्रांतिकारियों की सुरक्षा करते थे और आवश्यकता पड़ने पर मोर्चा भी लेते थे कहा भी गया है कि जो प्राण निछावर करते हैं इस मातृभूमि की वेदी पर इतिहास उन्हीं का बनता है कागज की विमल सफेदी पर तो आज स्वतंत्रता सलाम के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद की वीरता समय की छाती पर वह शिलालेख है जो आने वाली पीढ़ियों को देश पर सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा सदा देता रहेगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर मंडल अध्यक्ष कुबेर बारी प्रो. के पी त्रिपाठी अनुपमा सिंह महिला मोर्चा जिलामहामंत्री शनि जायसवाल शैलेंद्र त्रिपाठी राकेश मिश्रा मनोज यादव रमाकांत बजरंगी वर्मा योगेश द्विवेदी हरकेश सिंह आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे और देश के प्रति सदैव जागरूक रहकर देश सेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा लेते हुए कार्यक्रम की समाप्ति घोषणा की गई।
चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Also read