सड़क पर मिला लहूलुहान युवक, पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती

0
103

हावड़ा जिले के जगाचा इलाके अरविंद रोड पर रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों को लगा कि युवक को गोली मारी गयी होगी। इसलिए कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही जगाचा थाने के अधिकारी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक का नाम राज है। वह हावड़ा जिले के अमता का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि युवक घायल कैसे हुआ। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी थी।

डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर पर गोली के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here