फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

0
106

 

अवधनामा संवाददाता’

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव गुड्डू के कैंप कार्यालय पर सोमवार को वीरांगना पूर्व सांसद स्वर्गीय  फूलन देवी के 21वें शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर ने कहा कि स्वर्गीय फूलन देवी ने अपने जीवन काल में सदैव दलितों पिछड़ों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहीं। उन्होंने जुल्म के खिलाफ सदैव लड़ने और दमनकारियों व अत्याचारियों को कुचलने का काम किया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव नेताजी ने पिछड़े समाज में जन्मी निषाद समाज की बेटी को लोकसभा सांसद बनाकर निषाद समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया। पूर्व जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव गुड्डू ने स्वर्गीय फूलन देवी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अत्याचार के विरुद्ध जो लड़ाई लड़ी थी उसे याद करके आतातायियो के विरुद्ध संघर्ष करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने किया। इस दौरान कैलाश यादव, सुनीता उपाध्याय, द्रोपदी पांडेय, सपना निषाद, केदार यादव, रामकेश यादव सहित तमाम लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here