अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। टिकैतनगर में गोपाष्टमी के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ माता की पूजन अर्चना की। साथ ही गाय के महत्व व सुरक्षा संरक्षा पर अपने विचार रखे।
टिकैतनगर के गुरुद्वारा में मंगलवार के दिन गोपाष्टमी के विशेष अवसर पर बजरंग दल की इकाई भारतीय गोवंश रक्षण सवर्धन परिषद के पदाधिकारियों ने गौ माता की पूजा अर्चना किया और मिष्ठान खिलाया वहीं भारतीय गोवंश रक्षण सवर्धन परिषद के मंत्री अंकुर यज्ञसेनी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस तिथि पर गाय और भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने इस तिथि पर पहली बार गायों को चराया था। हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पूजनीय माना गया है। और गौ माता में ही सभी देवी देवताओं का निवास हैं इस अवसर पर सह मंत्री युगल किशोर शुक्ल सहित पदाधिकारी राकेश कौशल गुडडू,धर्मराज उर्फ़ छंगू, सुभाष, शोमिल, चुलबुल शर्मा, मंतोष, सुधीर यज्ञसेनी, विष्णु यज्ञसेनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read