Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeअमरीकी मीडिया का सनसनीखेज़ खुलासा - ईरान के डर से अमरीकी सैनिक...

अमरीकी मीडिया का सनसनीखेज़ खुलासा – ईरान के डर से अमरीकी सैनिक क़तर में अपनी छावनी छोड़ रहे हैं

अमरीकी सेना ने 13 बरसों के बाद अप्रत्याशित रूप से क़तर की अलअदीद छावनी को खाली करने का फैसला किया है।

अमरीका की न्यूज़ वेबसाइट स्टार एंड स्ट्रिप्स ने लिखा है कि अमरीकी कमान ने अप्रत्याशित रूप से 13 साल बाद क़तर की अलउदैद एयर बेस को खाली करके वहां मौजूद सैनिकों को पूर्वी अमरीका के कैरोलीना पहुंचा दिया है।

क़तर में अलउदैद एयर बेस को खाली करने के बाद अमरीकी वायु सेना के मुख्यालय ने सात हज़ार किलोमीटर दूर कैरोलीना में इन सैनिकों और साधनों को भेजने का फैसला किया है।

अमरीकी वायु सेना के वरिष्ठ कमांडर फ्रेड्रिक कोलमैन ने इस बारे में बयान देते दावा किया है कि ईरान ने कई बार विभिन्न तरीक़ों से इस एयर बेस पर हमला करने का इरादा किया है।

उन्होंने इस क्षेत्र के बारे में अमरीका की रणनीति में परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि जब दाइश के खिलाफ युद्ध खत्म हो चुका है और अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया पूरी हो रही है तो यह कहना चाहिए कि क्षेत्र में स्थाई शांति स्थापित हो रही है।

अमरीकी सेना के इस वरिष्ठ कमांडर ने यह बयान एेसी दशा में दिया है कि जब इस समय अमरीकी सेना के 300 युद्धक विमान सीरिया, अफगानिस्तान और फार्स की खाड़ी जैसे क्षेत्रों में मौजूद हैं।

ईरान के सैन्य कमांडरों ने अमरीकी अधिकारियों द्वारा ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की धमकियों पर हमेशा कहा है कि ईरान का जवाब करारा होगा और क्षेत्र में अमरीकी सैनिक और छावनियां उनके निशाने पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular