Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeईरान के ख़िलाफ़ आरोपों को सऊदी सरकार भी सही नहीं मानतीः ज़रीफ़

ईरान के ख़िलाफ़ आरोपों को सऊदी सरकार भी सही नहीं मानतीः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने यमन के मामले में ईरान पर लगाए जाने वाले आरोपों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि स्वयं सऊदी अरब की सरकार भी ईरान के ख़िलाफ़ लगाए जाने वाले आरोपों को नहीं मानती है।

डाॅक्टर मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को अपने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि सऊदी अरब की सरकार निराधार ढंग से अपने तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के लिए ईरान को दोषी समझती है लेकिन रोचक बात यह है कि सऊदी अरब ने आज यमन के हुदैदा क्षेत्र पर हमला करके, संयुक्त राष्ट्र संघ के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और इस हमले का सीधा मतलब यही है कि वह अपने तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के लिए ईरान को दोषी नहीं मानता है।

ज्ञात रहे कि यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने गत शनिवार को सऊदी अरब की आरामको तेल कंपनी की दो रिफ़ाइनरियों पर 10 ड्रोनों से हमला किया था। इस हमले के बाद अमरीका व सऊदी अरब ने ईरान के ख़िालफ़ निराधार दावे करते हुए कहा था कि यमनियों के इन ड्रोन हमलों के पीछे ईरान का हाथ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular