Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeईरान ने ब्रिटेन के आयल टैंकर "स्टेना इम्पेरो" को छोड़ दिया

ईरान ने ब्रिटेन के आयल टैंकर “स्टेना इम्पेरो” को छोड़ दिया

“स्टेना इम्पेरो” के सेवा दल को मानवता प्रेमी कार्यवाही के तहत चार सितंबर को ही स्वतंत्र कर दिया गया था।ब्रिटेन का तेल टैंकर “स्टेना इम्पेरो” ईरान की “बंदरअब्बास” बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र की ओर रवाना हो गया है।

लंदन में ईरानी राजदूत हमीद बईदी नेजाद ने पिछले सोमवार को ब्रिटेन के तेल टैंकर स्टेना इम्पेरो को स्वतंत्र किये जाने की सूचना दी थी।

यह तेल टैंकर आज सुबह बंदर अब्बास से अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्रों की ओर रवाना हो गया है।

इस तेल टैंकर के सेवा दल को मानवता प्रेमी कार्यवाही के तहत चार सितंबर को ही स्वतंत्र कर दिया गया था।

ज्ञात रहे कि 19 जुलाई को ईरान की इस्लामी क्रांति सरंक्षक बल सिपाहे पासदान ने ब्रिटेन के तेल टैंकर स्टेना इम्पोरो को जेपीएस सिस्टम बंद करने के कारण पकड़ लिया था।
इसी प्रकार ब्रितानी तेल टैंकर मछली पकड़ने वाली एक नौका से भी टकराया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular