Tuesday, April 23, 2024
spot_img
HomeMarqueeअलबानिया में आये भूकंप के तेज झटकों से मृतकों की संख्या बढ़...

अलबानिया में आये भूकंप के तेज झटकों से मृतकों की संख्या बढ़ कर 20 हुई

तिराना। अलबानिया की राजधानी तिराना में आये भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। अलबानिया डेली न्यूज पेपर के अनुसार तिराना के पास मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके कारण कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गयीं।

इमारतों के ढह जाने से 20 लोगों की मौत हो गयी और 600 से अधिक लोग घायल हुए है। अलबानिया की राजधानी तिराना में आए भूकंप के तेज झटकों से जान व माल का भारी नुकसान हुआ है |

ग़ौरतलब बात है कि अल्बानिया में मंगलवार तड़के आये भीषण भूकंप के बाद मलबे से शवों के मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 20 हो गई है और 600 से अधिक लोग घायल हो गये।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अलबानिया की राजधानी तिराना के पास आज रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। तिराना के शिजाक के उत्तरपश्चिम से 10 किलोमीटर दूरी पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।

भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अखबार के अनुसार 20 लोग अभी भी लापता है और 42 लोगों को मलबे में से निकाला गया है। गौरतलब है कि वर्ष 1920 में अलबानिया में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गयी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular