अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य तालबेहट की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान राजकीय आईटीआई के 38 मेधावी छात्र-छात्राओं, 10 सेवायोजित छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं शिशिक्षु प्रशिक्षण अधिष्ठान के स्वतंत्र कुमार सोनी, भगवान सिंह कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आईटीआई प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी जयदीप को स्वरोजगार स्थापित किये जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य तालबेहट के द्वारा बताया गया कि जनपद में तकनीकि शिक्षा के तहत आईटीआई एवं कौशल विकास युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे। मुख्य अतिथि ने बताया क प्रशिक्षार्थी तकनीकि शिक्षा प्राप्त करके कम्पनियों, उद्योगों, अधिष्ठानों की आवश्यकता के अनुरूप स्वयं को प्रशिक्षित कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसी क्रम में पूर्व कार्यदेशक विलास चन्द्र पटैरिया द्वारा प्रशिक्षार्थियों को बताया कि कौशल और अपनी योग्यता के अनुसार कुशल तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदो को प्राप्त कर सकते है। मौके पर अतिथियों के अलावा आईटीआई ललितपुर, तालबेहट, महरौनी के कार्यदेशक, अनुदेशक, समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन पूर्व कार्यदेशक द्वारा किया गया।