सराही झील पर मनाया विश्व वेटलैंड्स दिवस, पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी

0
283

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। टिकैतनगर अंतर्गत सराही झील पर वन विभाग के सौजन्य से बर्ड एंड नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों को पशु पक्षियो के संरक्षण और प्रकृति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विगत वर्षों से 2 फरवरी को मनाए जाने वाले विश्व वेटलैंड्स दिवस की 52 वर्ष गांठ के अवसर पर पूरेड़लई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सराही के सराही झील पर बर्ड एंड नेचर फेस्टिवल का वन विभाग द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी का क्षेत्रीय वन रेंजर संतोष मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया गया। उसके बाद विभागीय अधिकारियों सहित बच्चो को पशु पक्षियों के संरक्षण, पेड़ पौधे की उपयोगिता और वृक्षारोपण के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी द्वारा सौरभ शिक्षा सदन स्कूल असन्द्रा से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बच्चो को पक्षी के प्रजातियों की बारीकियों से समझाया और प्रकृति और पक्षियों का किस प्रकार समन्वय स्थापित हैं उसकी जानकारी दी उक्त कार्यक्रम में बच्चो द्वारा बासुरी वादन, गीत, ढोलक वादन की सुंदर प्रस्तुति की गई थी। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाले कई बच्चो को स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज, क्षेत्रीय वन रेंजर आर एस घाट संतोष मिश्रा, डिप्टी रेंजर इमरान अहमद, फॉरेस्ट गार्ड प्रवीण तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here