पशुचिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी बढ़नी को पुस्तक किया भेंट
बढ़नी सिद्धार्थनगर। 26 अप्रैल को विश्व चिकित्सा दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत पचऊध गौशाले का निरीक्षण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में गायों को गुड़ केला खिलाकर मनाया गया है।
बताते चलें हर वर्ष अप्रैल महीने के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। यह दिन विश्वभर के पशु चिकित्सकों को सम्मान देने और पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को पहचानने के उद्देश्य से मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह दिवस 26 अप्रैल को मनाया गया है।
विश्व पशु चिकित्सा दिवस की शुरुआत विश्व पशु चिकित्सा संघ द्वारा किया गया था।यह संघ पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पेशेवरों को एक वैश्विक मंच प्रदान करता है, जिससे वे आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकें और पशुओं की बेहतर सेवा कर सकें।
पशुओं के स्वास्थ्य और भलाई को बढ़ावा देना।
पशु चिकित्सकों के कार्यों की सराहना करना।
समाज में पशुओं यह दिन पशुओं के प्रति करुणा और जिम्मेदारी का भाव जगाता है।पशुचिकित्सकों को समाज में उचित सम्मान दिलाने में सहायक है।यह दिन हमें याद दिलाता है कि पशुओं का स्वास्थ्य अंततः मनुष्यों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। विश्व पशु चिकित्सा दिवस न केवल पशु चिकित्सकों के लिए सम्मान का दिन है,बल्कि यह हमें इस बात का भी बोध कराता है कि स्वस्थ पशु, स्वस्थ समाज की नींव हैं। हमें अपने आस-पास के पशुओं की देखभाल करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
उक्त अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी बढ़नी यशोवर्धन सिंह को एक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।