भवानीपुर मे विशव गौरेया दिवस मनाया गया

0
31

गौरैया ने मानव से किया सदैव मित्रता का व्यवहार: पूनम शुक्ला

संभल अवधनामा विकास क्षेत्र पवांसा के जूनियर हाईस्कूल भवानीपुर में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया जिसका शुभारंभ पूनम शुक्ला, शिवशंकर शर्मा,तृषा लोधी तथा सेवाराम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
साहित्य कला संगम की महामंत्री एवं समाजसेवी पूनम शुक्ला ने कहा कि गौरैया मानव के निकट रहने वाली चिड़िया है, उसे सदैव मानव के आसपास रहकर जीवन बिताना पसंद होता है। यह चिड़िया बेहद संवेदनशील एवं कीड़े मकोड़ों से निजात दिलाने वाली है, इसलिए हमें इसके संरक्षण पर विचार करना चाहिए।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिवशंकर शर्मा ने कहा कि पुराने समय में हमेशा आंगन में फुदकती रहने वाली चिड़िया गौरैया आज लुप्त होती जा रही है, जो पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप का परिचायक है। गौरैया भोर में ही अपना पैगाम जनमानस को देती थी, लेकिन आज पर्यावरण के बिगड़ते परिवेश से उसका जीवन कठिन हो गया है।
ओजकवि ज्ञानप्रकाश उपाध्याय ने अपनी कविता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गौरैया के जीवनकाल एवं उसके महत्व को समझाया तथा उसके लिए घोंसला आदि बनाने की अपील की।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक सेवाराम सिंह, ग्राम प्रधान विष्णु कुमार उर्फ विनय चौधरी, श्यामभवी मिश्रा, मामराज, शिवानी शर्मा, स्नेहलता चौधरी, देववती, अनीता रानी, मनीष जोशी, कल्पना, निगहत,चरन सिंह, इन्ना,रेखा रानी, धर्मपाल सिंह, सुगरा, कौशल्या, शैली , रोशनी यादव,जैनव, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तृषा लोधी ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here