अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। आज (मंगलवार) को इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंगदान के प्रयासों में सहभागी बनने का संकल्प लेने का आव्हान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” विश्व अंगदान दिवस प्रेरित करता है कि मानवता के कल्याण के लिए अंगदान के प्रयासों में सहभागी बनने का संकल्प लें। नि:स्वार्थ भाव से दूसरों का जीवन बचाने के लिए अंगदान ईश्वर की सेवा और भक्ति है। इसके माध्यम से असंख्य जिंदगी में नई सुबह लाई जा सकती है, जिनके लिए अंगदान ही आशा की अंतिम किरण है।