अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर तम्बाकू को छोडने प्रति शपथ ग्रहण समारोह। गोष्ठी हस्ताक्षर अभियान तथा अन्य जनजागरूगता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज सर्वप्रथम कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कार्यालय में उपस्थित में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को तम्बाकू से होने वाले दुश्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सभी को शपथ दिलायी। तथा इसके उपरान्त राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा जनपद का भ्रमण कर जनसमुदाय के बीच जाकर उनको तम्बाकू सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों में बताये हुये प्रचार-प्रसार समग्री भी दी गयी। तथा इसी के बीच तम्बाकू प्रकोश्ठ की टीम द्वारा जनपद के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सवारी वाहनों एवं जनपद में संचालित की जा रहीं 102 व 108 एम्बुलेंस पर तम्बाकू विरोधी चित्र प्रदर्षित बेनरों को चस्पा किया गया तथा सवारी वाहनों में मौजूद सवारियेां को प्रचार-प्रसार सामग्री देकर तम्बाकू न करने की सलाह दी गयी। आज सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु आने वाले लाभार्थियों की काउन्सिल कर उनको तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों को बताते हुये तम्बाकू छोडने की सलाह दी गयी।
Also read