अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के तत्वाधान में चिकित्सकों तथा अन्य संबंधित स्टाफ के लिये एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओैरिएंटेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों को टीकाकरण के द्वारा बचाव की जा सकने वाली बीमारियों यथा मिजिल्स, रूबेला, पोलियो एवं डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी से वैक्सीन प्रीवेंटेबल रोगों से बचाव में मदद मिलेगी। यदि बच्चा टीकाकरण से प्रतिरक्षित है तो उसे बीमारी जल्दी नही पकड़ेगी। समस्त चिकित्सकों एवं टीकाकरण कर्मियों को टीकाकरण की अधुनांत जानकारी होना अत्यन्त आवष्यक है। उन्होने आगामी 10 दिसम्बर से षुरू होने वाले पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन के लिये सभी से सहयोग से अपील की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शिव प्रकाश ने टीकाकरण के दौरान दिये जाने वाले 04 महत्वपूर्ण सन्देशों के बारे में जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि मिजिल्स, रूबेला, पोलियो एवं डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण के बारे में प्रषिक्षण देते हुये बताया कि टीकाकरण की जानकारी सभी को होना आवष्यक है, बच्चों का टीकाकरण समय पर कराना जरूरी है। उन्होने ने बताया कि बच्चों को टीका कब-कब लगाया जाना है, इसके लिये टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना आवष्यक है। इस दौरान एसएमओ डब्लूएचओ डा.सुमित बघेल, अषोक दुबे, डब्लूएचओ फील्ड मॉनीटर, डीपीएम रजिया फिरोज, बाल रोग विषेशज्ञ डा.डी.बी.सिंह, डा.चन्दा किचौलिया एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सा अधीक्षक एवं बीपीएम/बीसीपीएम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।