विश्व पृथ्वी दिवस: पान कुंवर में चित्रकला प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
23

इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता और वृक्षारोपण जैसे रचनात्मक एवं जागरूकता से भरपूर गतिविधियाँ आयोजित की गईं।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश सिंह यादव(डीटीसी,सीबीएसई) ने की।उन्होंने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बच्चों को प्रकृति के प्रति सजग और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया।चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पृथ्वी के संरक्षण तथा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों की कला एवं संकल्पना की प्रधानाचार्य द्वारा सराहना की गई।इसके पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों,शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि “आज के बच्चे ही आने वाले कल के निर्माता हैं,और पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्हें अभी से जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।”कार्यक्रम के अंत मे पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here