Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeटोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को...

टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला ड्ऱॉ

World champions PV Sindhu and B Sai Praneeth got the draw at the Tokyo Olympics

नई दिल्ली (New Delhi) 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को आसान ड्ऱॉ मिला है। वहीं, चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। सिंधु को ग्रुप जे में जगह दी गई है, जबकि प्रणीत को पुरुष एकल स्पर्धा में ग्रुप डी में रखा गया है। चिराग और सात्विक की जोड़ी पुरुष डबल्स में ग्रुप ए में खेलती हुई दिखाई देगी। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वालीं पीवी सिंधु इस बार हर किसी को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

टोक्यो ओलंपिक से दो हफ्ते पहले अनुराग ठाकुर ने खेल मंत्रालय का प्रभार संभाला

सिंधू को गुरुवार को कराए गए ड्रा में छठी वरीयता मिली है और वह महिलाओं के सिंगल्स में ग्रुप जे में शामिल हैं जबकि प्रणीत को पुरूष सिंगल्स स्पर्धा के ग्रुप डी में 13वीं वरीयता मिली है। चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरूष डबल्स जोड़ी ग्रुप ए में खेलेगी। सिंधू लीग चरण में हांगकांग की चेयुंग निगान यि (34वी रैंकिंग) और इस्राइल की केसनिना पोलीकारपोवा (58वीं रैंकिंग) के सामने होंगी और प्री क्वार्टरफाइनल में उनके डेनमार्क की 14वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की उम्मीद है। प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे। अगर हैदराबाद का यह 28 साल का खिलाड़ी ग्रुप में टॉप पर रहता है तो वह ग्रुप सी के विजेता से भिड़ेगा।

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने गुरूवार को ड्रा की घोषणा की जिसमें चिराग और सात्विकसाइराज को मुश्किल ड्रा मिला है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ने के बाद चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की तीसरी रैंकिंग की जोड़ी तथा इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी का सामना करना है। डबल्स में ग्रुप की दो टॉप टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। चिराग और सात्विकसाइराज अगर अपने ए ग्रुप में टॉप पर रहते हैं तो वे ग्रुप डी के उप विजेता से भिड़ेंगे जो दूसरे वरीय मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहने से उनका सामना ग्रुप बी के विजेता से होगा जो जापान के प्रबल दावेदार हिरोयुकी इंडो और युता वाटानाबे हैं। सिंगल्स स्पर्धा में प्रत्येक ग्रुप से टॉप खिलाड़ी नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular