Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurराष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित

कुरारा (हमीरपुर)। स्थानीय विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्य (SDGs) के अंतर्गत निर्धारित 17 लक्ष्यों एवं 169 उद्देश्यों को 9 प्रमुख थीम के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा क्रियान्वित किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला में “गरीबी मुक्त एवं आजीविकोपार्जन युक्त पंचायत”, “स्वस्थ पंचायत”, “बाल हितैषी पंचायत”, “पर्याप्त जल युक्त पंचायत”, “आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत”, “सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत पंचायत”, “सुशासन युक्त पंचायत”, “महिला हितैषी पंचायत”, तथा “स्वच्छ और हरा-भरा ग्राम पंचायत” जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PAI) के अंतर्गत डाटा कलेक्शन और पोर्टल पर अपलोडिंग की प्रक्रिया समझाई गई ताकि निर्धारित समयसीमा में ग्राम पंचायत स्तर पर आंकड़े पूर्ण किए जा सकें।

इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक विवेक गंगवार, गरिमा ओमर, विक्रम सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार, तथा ब्लॉक स्तर के सभी सचिव, पंचायत सहायक, बीपीएम, एडीओ पंचायत, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular