Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaबालिका दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

बालिका दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

एसपी के निर्देश पर जीजीआईसी में हुआ आयोजन

बांदा। बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना एएचटीयू, एसजेपीयू, बाल संरक्षण विभाग व जनसाहस संस्था, की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र के राजकीय महिला विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना एएचटीयू व विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल संरक्षण विभाग, जनसाहस सस्था की संयुक्त टीम द्वारा आज अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में लड़कियों के अधिकारों व सशक्तिकरण को बढ़ावा दिये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में बालिकाओं के सुरक्षा व कल्याण के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण व उनके अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी, बच्चो के साथ घटित अपराध एवम् अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया गया । इस दौरान अपर जिला जज बांदा श्रीमती अंजू कंबोज, निरी0 अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी थाना एएचटीयू, आरक्षी प्रशान्त यादव, आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी उदय राठौर, महिला आरक्षी अल्का वर्मा, बाल संरक्षण विभाग से भावना श्रीवास्तव अल्का शुक्ला, प्रतीक्षा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular