अवधनामा संवाददाता
सड़क दुर्घटना आकस्मिक समय में जीवन रक्षा हेतु दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या। सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत डॉ अफरोज खान प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्षता में तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसपी मुनिराज जी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व मे केयर हॉस्पिटल लाजपत नगर फतेहगंज अयोध्या एवं चिरंजीवी हॉस्पिटल नाका अयोध्या में मेदांता हॉस्पिटल से आए ट्रेनर द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सड़क दुर्घटना आकस्मिक समय में विक्टिम्स को प्रथम चिकित्सा मुहैया कराने एवं उनके जीवन रक्षा हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई प्रशिक्षण में जनपद के समस्त थानों से उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी महिला आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यशाला में पुलिस विभाग के वॉलिंटियर्स के साथ-साथ उपरोक्त अस्पताल के मेडिकल नर्सिंग छात्र-छात्राओ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य को यातायात नियमों के बारे में भी पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा अपील की गई की सदैव यातायात नियमों का पालन करें कार्यक्रम का समापन डॉ प्रदीप श्रीवास्तव केयर हॉस्पिटल अयोध्या द्वारा धन्यवाद देते हुए किया गया।