अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भाजपा विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि शुद्ध पेयजल मनुष्य के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि पानी के बल पर ही मनुष्य का स्वास्थ्य निर्भर करता है और हमें शुद्ध जल पीना चाहिए, जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार के रोग का सामना न करना पड़े। उन्होंने महिलाओं को पानी संचय व स्वच्छ पेयजल के प्रति जागरूक भी किया।
विधायक देवेन्द्र निम दिल्ली रोड स्थित ब्लाक बलियाखेड़ी के प्रांगण में महिलाओं को पानी की गुणवत्ता के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पानी की गुणवत्ता के विषय में महिलाओं को प्रशिक्षण फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से 11 प्रकार से पानी गुणवत्ता को परखना सिखाया गया। श्री निम ने बताया कि जो महिलाएं इस प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं वह जो भी सीखकर जायें। इस किट से सरकारी और गैर सरकारी नल से पानी का सैंपल लेकर 11 टेस्ट करें। जिस भी ग्राम पंचायत में टंकी निर्माण कार्य चलेगा यह सबकी जिम्मेदारी होगी कि उस टंकी का पानी पीने के लिए गांववालों को जागरूक करेगी। क्योंकि 600 से 700 फीट गहराई से टंकी का पानी हर घर में पहुंचेगा। इस मौके पर अन्जू ने महिलाओं को पानी संचय तथा स्वच्छता पर बताया। आईएसए सरदा के राजेश ने हर घर जल हर घर नल के माध्यम से सभी के घरों में पानी पहुंचना है। इससे पूर्व अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) अमित ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। खण्ड विकास अधिकारी बलियाखेडी ने प्रशिक्षण में आयी महिलाओं से आग्रह किया कि सीखकर अपने क्षेत्र में लगन से काम करें। प्रशिक्षण में दीपा, हरीश द्वारा टेªनिंग दी गयी तथा महिलाओं से चार्ट पेपर, कविता, गीत के माध्यम से दूसरों को हम कैसे सीखा सकते हैं, अच्छी प्रकार से समझाया गया। इस अवसर पर ललतेश, ताहिर, सौरभ गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।