अनपरा डी के ऑका लाजिस्टिक मे कार्यरत मजदूर बकाये वेतन की मांग के लिए गेट के बाहर शांति से कर रहे कार्यबहिष्कार

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ अनपरा अनपरा डी परियोजना मे ऑका लाजिस्टिक प्राइवेट कंपनी मे संविदा पर कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों ने गुरुवार को कथित बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर परियोजना के बाहर शांतिपूर्वक कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे। अनपरा डी परियोजना मे कार्य करा रही ऑका लाजिस्टिक प्राइवेट कंपनी मे संविदाकर्मी रामअधार सुरेश शीला भैय्या राम सहित अन्य ने बताया की कंपनी द्वारा अलग – अलग मजदूरों का एक, दो, व तीन माह तक का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है। समय पर वेतन न मिलने से भुखमरी जैसे हालत बन रहे रक्षाबंधन का पर्व भी फिका पड गया। बच्चों के पढाई लिखाई फिस सभी कर्ज व उधार लेकर घर गृहस्थी चला रहे लेकिन अब दूकानदारों ने भी उधार सामान देना बंद कर दिया। कर्ज लेकर कब तक काम चलाये कर्जदार अब घर के दरवाजे दी हुई रकम वसुलने आने लगे है। वेतन भुगतान न होने के कारण भुखमरी जैसी स्थिति आन पडी है। बढती महंगाई मे घर चलाना अब पैदल पहाड चढने जैसा साबित हो रहा। चावल दाल आटा तेल सब्जी बाजार मे जिस भी वस्तु को खरीदने पहुचो किमत सुन होश उड जाते है और कंपनी प्रबंधन द्वारा बीते दो माह से वेतन की मांग करने पर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया जा रहा । मजदूर ऐसे मे कहा जाये मजदूरों ने जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान की मांग की है जिससे वह अपना व परिवार का भरण पोषण सही से कर सके। काफी समय से यह समस्या होने पर प्रबंधन के लोग कुछ मजदूरों को भुगतना करने की बात करते है बदले मे इसकी जानकारी गुप्ता रखने को कहते है पर मजदूरों द्वारा इस तरह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाता है जिससे कंपनी भी हठधर्मिता पर ऊतारू है। कंपनी मे यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मजदूरों द्वारा इस तरह प्रदर्शन किया जा चुका है कभी दूर्घटनाओ को लेकर तो कभी वेतन को लेकर। अगर ज्यादा आवाज उठाई जाती है तो कथित काम से निकालने की बात प्रबंधन के लोगो द्वारा कही जाती है। मजदूरों का कहना है की महिनो से वेतन को लेकर शीर्ष प्रबंधन से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को मामले से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कार्यबहिष्कार करना पडा। अपनी मांगो को लेकर मजदूर प्लांट के बाहर शांतिपूर्वक कार्यबहिष्कार पर डटे है। मजदूरों से देर शाम तक कंपनी की ओर से कोई वार्ता करने नहीं आया था। कंपनी प्रबंधन से फोन पर जानकारी लेना चाहा पर फोन नहीं उठाया गया। मजदूरों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर देकर वेतन भुगतान करा की मांग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here