अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। प्रदेश में उपचुनावों के बीच सरकार और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप प्रत्यारोप और हमले का दौर जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से शहर में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा अभियान का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को चोपन नगर में ‘देश बचाओ- देश बनाओ’ के बैनर तले समाजवादियों की पदयात्रा पहुँची जिसका नगर के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में गाजीपुर से 1500 सौ किलोमीटर की पदयात्रा चलकर शुक्रवार को चोपन नगर में पहुंची। जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि यात्रा के माध्यम से प्रदेश के अंधी बहरी सरकार के खिलाफ किसानों नौजवानों व्यापारियों को जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। पैदल यात्रा का स्वागत करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि दलित पिछड़ों को धर्म जाति के आधार पर बांटकर भाजपा ने सरकार तो बना लिया है। लेकिन पिछड़ों दलितों की घोर उपेक्षा कर रही हैं तथा प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है तथा कानून व्यवस्था खत्म हो चुका है। पदयात्रा में मुख्य रूप से सुनील गोड़,नजमुद्दीन इदरीसी, परमेश्वर यादव, दीनानाथ,अमरेश यादव, लाल भरत यादव, अनवर कुरैशी, मुकेश जायसवाल, राजेश राका यादव, अमरेश यादव, अमरनाथ यादव, दुर्गेश यादव, नसरुद्दीन इदरीशी , महेंद्र निषाद, सुल्तान कुरैशी, प्रशांत मोहन यादव, गणेश यादव, आदि सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।