कार्यकर्ता अपना अपना बूथ मजबूत करने के लिए करें काम : इंद्रजीत गौतम

0
152

अवधनामा संवाददाता

डूमरियागज सिद्धार्थनगर। देश व प्रदेश मे समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बसपा की सरकार बनाने की जरूरत है कार्यकर्ता अपना अपना बूथ मजबूत करने के लिए दिन रात काम करे तब हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे।
उक्त बातें जिला प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने डूमरियागज विधानसभा के ग्राम कटवतिया बढ़नी गांव मे कैडर कैम्प करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब तक देश की बागडोर बहन जी के हाथों में नहीं जायेगा तब तक गरीबों का भला नहीं होने वाला है। बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि गांव चलो अभियान मे मज़बूती से कार्यकर्ता लगकर अभियान को सफल बनाने के लिए घर घर जा कर बसपा की सरकार मे किये गये कामों को बताने की जरूरत है।

बैठक को विधानसभा प्रभारी विजयपाल कनौजिया राकेश कुमार गौतम डा. शीश कुमार अशोक कुमार बौद्ध ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र कुमार गौतम व अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष रामसबद गौतम ने किया बैठक मे मुख्य रूप कललन राजेंद्र गौतम जैकरन सालिकराम मुरली प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here