16 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन

0
87

नागराकाट्टा के ग्रास्मोर चाय बागान में 16 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर श्र्रमिकों ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया। सुबह से ही वहां मौजूद सैकड़ों श्रमिकों ने बागान प्रबंधक को घेर कर विरोध जताया। दरअसल, श्रमिकों को बागान प्रबंधन दस प्रतिशत बोनस दे रहा है जबकि श्रमिक 16 फीसदी बोनस की मांग पर अड़े हुए है। इसी को लेकर श्रमिक सुबह फैक्ट्री के सामने इकट्ठा हुए इसके बाद बागान प्रबंधक भास्कर चक्रवर्ती को घेर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रमिकों ने 16 प्रतिशतबोनस के अलावा अपने बकाया वेतन की भी मांग की। अस्थायीकर्मियों के साथ-साथ स्थायी कर्मी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बागान प्रबंधक भास्कर चक्रवर्ती ने शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here