विधानसभा की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता-रमाशंकर 

0
140
Workers get ready for the assembly - Ramashankar
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र(Sonbhadra) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) की बैठक बुड़हर स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा के चुनाव में जुट जाएं और प्रत्येक बूथ पर तीस की टीम तैयार करें।उन्होंने कहा कि हम अपने जनपद की विधानसभा सीटों पर परचम लहराकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कंधे को मजबूत करेंगे।इसके लिए बूथ पर टीम गठित करना अनिवार्य है।जिला उपाध्यक्ष ओम करुणा तिवारी,जिला महासचिव लालता प्रसाद यादव,महासचिव अशोक मिश्रा ने कहा कि जल्द ही सभी फ्रंटल की टीम का गठन पूर्ण कर लिया जायेगा।जिसके पश्चात विधानसभा और बूथ स्तर पर टीम का गठन एक महीने के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा।जिला सचिव बुल्लू यादव अमर नाथ कोल एंव महिला सभा की सुषमा सरगम ने कहा कि हम सभी लोग प्रतिनिधि मण्डल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से जल्द से जल्द मुलाकात कर विधानसभा चुनाव एंव संगठन की मजबूती  पर चर्चा करेंगे।उन्होंने कहा कि आज बिजली की समस्या हो या रोजगार की समस्या हो हर तरफ से हमारे जनपद के लोगों का अधिकार छीनकर शोषण किया जा रहा है जो हम कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे।घोरावल विधानसभा के प्रभारी सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हम विधानसभा की तैयारी जोरों पर कर रहे है।मूलभूत सुविधाओं से वंचित और शोषित लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिससे समाज मे एक परिवर्तन देखने को मिले।बैठक का संचालन जिला सचिव बुल्लू यादव ने किया।उक्त अवसर पर जिलासचिव हरिशंकर उर्फ बाबा जी,विकलांग सभा के अध्यक्ष जगनारायण यादव,घोरावल विधानसभा अध्यक्ष जगनारायण यादव,छात्र सभा के अध्यक्ष धीरेन्द्र साहनी,घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष बिमलेश यादव,संतोष कुमार पाठक,रामदुलारे,कमलेश पाण्डेय,मुन्ना,इश्तखार अंसारी,अर्जुन भारती,राजकुमार यादव,मुन्नी,राजमती आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here