इटावा। दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को सैफई समाजवादी रंग में रंगा नजर आया।प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों कार्यकर्ता,नेता और पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए,जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं,बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य और संविधान की रक्षा का चुनाव होगा।अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का संघर्ष उन ताकतों से है जो लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करना चाहती हैं।जनता के अधिकारों और असली मुद्दों की रक्षा के लिए सपा की सरकार का बनना जरूरी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हर स्तर पर संगठन को मजबूत करें, जनता के बीच जाएं और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। रविवार शाम 4 बजे लखनऊ से सैफई पहुंचे अखिलेश यादव सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे।इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सांसदों, विधायकों,पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा,इसलिए हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी।
सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पर इस दौरान समाजवादी परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव,सांसद आदित्य यादव और विधायक तेज प्रताप यादव ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और दीपावली की बधाई दी।अखिलेश यादव को उपहार भेंट करने वालों की भीड़ देर शाम तक बनी रही।
सपा प्रमुख के निर्देश पर सभी आगंतुक कार्यकर्ताओं के लिए हैवरा कोठी के प्रसिद्ध पंपोला के समोसे,जलेबी और पानी की बोतलों की व्यवस्था की गई थी। पूरा दिन सैफई समाजवादी माहौल में डूबा रहा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव,सांसद जितेंद्र दोहरे,विधायक प्रदीप यादव,विधायक आशु मलिक,पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव,नगर पालिका भरथना के चेयरमैन अजय यादव गुल्लू,राजकीय ठेकेदार राजवीर सिंह यादव(नगला तेज)बलवीर सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष यूपी जल निगम वेलफेयर एसोसिएशन,आनंद यादव बबलू जिला सचिव,प्रदीप आढ़तिया महौला,चंदगीराम यादव प्रधान,गनेश फौजी,भारत सिंह खदरी,बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





