Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeमिशन 2022 की सफलता में जुटे कार्यकर्ता: इमरान

मिशन 2022 की सफलता में जुटे कार्यकर्ता: इमरान

Workers engaged in the success of Mission 2022: Imran

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी इमरान चौधरी ने मिशन 2022 के चुनाव में कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक विधान सभा की बूथ कमेटियांे को अधिक से अधिक मजबूत किया जाये, जिससे कि प्रदेश में पुनः सपा की सरकार बन सकें।
प्रदेश सचिव आज अम्बाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी अपनी कमेटी बनाने में सक्षम नहीं है और मीटिंग में भागेदारी नहीं करता है, उसका नाम नोट कर उन्हें भेजने का काम करें, ताकि प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में मामला लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करायी जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, उससे हर वर्ग त्रस्त है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की धांधली से भाजपा का चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। ऐसे में कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जगजाहिर करने का काम करें, जिससे कि आम जन का विश्वास सपा के प्रति मजबूत हो सकंे और आने वाले 2022 के विस चुनाव में पार्टी अपनी जीत का परचम लहरा सकें। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के विगत् कार्यकाल को याद कर जनता उन्हें दोबारा प्रदेश की कमान सौंपने का मना चुकी है। कार्यकर्ता केवल जनता की समस्याओं व जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षशील बनें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ, विधान सभा में कमेटियों को मजबूत करने के साथ-साथ बूथ कमेटियों पर विशेष जोर दें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित गुर्जर, महानगर अध्यक्ष प्रवीन, संदीप चौधरी, अभय चौधरी, अजय पटेल, राव फरहम, टिंकू, पंकज, सतबीर, आकाश चौधरी, राहुल, राव शहजाद, डॉकुर्बान, विपिन, अरूण आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular