केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

0
331

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। केंद्र मे भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सफदरगंज मे जिला पंचायत सदस्य रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के सुशासन मे समाज के सभी वर्गो के हित मे काम हुए है उन्होंने कहा कि जिस तरह सांसद एव विधायक निधि मिलती है उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओ को किसान सम्मान निधि देने का काम किया है। सासद उपेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओ का आहवान करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के आम चुनाव मे पुनः भाजपा की सरकार बनना तय है। आप सभी लोग भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने की अपील की।
इस मौक़े पर कार्यकर्ताओं को गमछा व टिफिन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यकर्ता समनेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश पूर्व विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत अम्बरीश रावत मंडल अध्यक्ष जैदपुर संजय अवस्थी, मसौली मंडल अध्यक्ष मसौली केवल प्रसाद वर्मा ने सम्बोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here