आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

0
72

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के सराफा मार्केट पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव में जीत और मेहनत करने के निर्देश दिए गए हैं।
मामला बबेरू कस्बे के सराफा मार्केट का है। जहां आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता रमन सिंह आजाद, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह रहे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता रमन सिंह आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह आम आदमी की पार्टी है। यहां पर छोटे से छोटे लोग जुड़ कर आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ाएं, और नगर निकाय चुनाव में जीत और मेहनत कर अपना नगर पंचायत का अध्यक्ष एवं सभासद को विजई बनवाएं, ताकि नगर निकाय चुनाव के बाद जो तस्वीर अभी नगर पंचायत अंतर्गत क्षेत्र में है, वह चुनाव के बाद ना हो, और पूरे बबेरू में आम आदमी पार्टी का नाम हो जिससे आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का वर्चस्व बढ़े, इस मौके पर गजराज राजपूत, संदीप पांडेय, अतुल सोनी, दिलीप गुप्ता, रामसुमेर विश्वकर्मा, रामकिशोर बाथम, कमलेश लखेरा, राममिलन टाइगर, इमामअली, शतानंद वर्मा, जितेंद्र सिंह, कयामुद्दीन, अमित गर्ग, माखन तिवारी, राजेश सोनी,सतीश नामदेव,सुभाष मिश्रा, पिंटू यादव, रामबरन सहित सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here