मई को श्रमिकों ने मनाया मजदूर दिवस,राहगीरों और कामगारों को पिलाया शरबत

0
233

अवधानामा संवाददाता

डाला/ सोनभद्र स्थानीय नगर क्षेत्र में आज मजदूर श्रमिक संघ डाला इंटक यूनियन के बैनर तले मजदूर दिवस मनाया गया।आज यानी 1 मई को पूरी दुनिया मजदूर दिवस मना रही हैं।इस खास दिन को श्रम दिवस,कामगार दिवस के नामों से भी जाना जाता है। ये दिन मजदूरों के अधिकार,न्याय और कामकाजी स्थिति पर बात करने, दिक्कतों को जानने और सुधार करने से जुड़ा हुआ है।आज डाला सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ इंटक यूनियन द्वारा शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मजदूर दिवस मनाया गया। इसके साथ ही राहगीरों, यात्रियों और कामगारों को शरबत भी पिलाया गया । मौके पर मौजूद डाला श्रमिक संघ महामंत्री उत्तम मिश्रा ने मजदूरों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा आज के खास मौके पर मजदूरों के हक और हकूक से रूबरू करवाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here