अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक डा० ए०पी०जे०. अब्दुल कलाम सभागार, हमीरपुर में आयोजित की गयी।
बैठक का आरम्भ समिति के सचिव भूमि संरक्षण अधिकारी डा० अशोक यादव द्वारा विधायक सदर मनोज कुमार प्रजापति , प्रतिनिधि जिला पंचायत , जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण एवं अन्य अधिकारियों के अभिवादन से किया गया।
इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक यादव ने विगत वर्ष में भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा कराये गये कार्यो से समिति को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक के लिए गए निर्णयों का भी संज्ञान लिया गया तथा उसके कार्यो का विस्तृत ढंग से समीक्षा की गई। तत्पश्चात् समिति के सचिव / भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वर्तमान वर्ष में संचालित पं०दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। साथ ही उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन से क्षेत्र में हुई प्रगति का लाभ लागत अनुपात का विश्लेषण भी प्रस्तुत किया गया। इस पर विधायक मनोज कुमार प्रजापति द्वारा इस सम्बन्ध में योजना को और कृषकोपयोगी बनाने हेतु विशिष्ट सुझाव प्रस्तुत किये गये। कहा कि बंजर एवं बीहड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने हेतु प्रभावी ढंग से कार्य किए जाएं। कहा की कृषि सिंचाई में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहित किया जाए।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तुष्टि व्यक्त की गयी तथा उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने सुझाव रखे गये।
अन्त मे भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा समिति के उपस्थित सदस्यों / जनप्रतिनिधियों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चंद्र राय, उपनिदेशक कृषि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read