उत्तर मध्य रेलवे  मुख्यालय में कार्य समीक्षा बैठक की गई आयोजित

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

2000 से अधिक परियोजनाओं पर चर्चा और समीक्षा की गई

प्रयागराज :  महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्य समीक्षा बैठक आज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में संपन्न हुई। इस  मैराथन बैठक के दौरान उत्तर मध्य रेलवे  में क्रियान्वित की जा रही  कुल 2000 से अधिक परियोजनाओं की गंभीरता से समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा किए गए कार्यों में यातायात सुविधाएं; यात्री सुविधाएं; रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज सहित सड़क सुरक्षा कार्य; कम्प्यूटरीकरण; विद्युतीकरण; प्रौद्योगिकी उन्नयन; ट्रैक नवीनीकरण कार्य आदि शामिल रहे।
महाप्रबंधक ने भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि, कागजी औपचारिकताओं के कारण जो कार्य अभी तक बंद नहीं हुए हैं, उनके संबंध में प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं में तेजी लाए जाए। महाप्रबंधक ने वर्तमान में चल रहे कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता उच्चतम कोटि की होनी चाहिए और पर्यवेक्षण का स्तर सर्वोच्च होना चाहिए।
कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा की गई और इस दौरान व्यवहार्यता विषयों, यदि कोई विलंब हो तो उसका विस्तृत विश्लेषण किया गया। समीक्षा किए गए कार्यों में मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के 681 कार्य, मंडल रेल प्रबंधक/आगरा के 448 कार्य, मंडल रेल प्रबंधक/झांसी के 452, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण के 257 कार्य और अन्य एजेंसियों के 322 कार्य शामिल रहे।
प्रधान मुख्य इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे श्री एस के मिश्रा ने बैठक का संचालन किया तथा इस दौरान प्रमुख योजना समन्वयकों ने कार्यों के विवरण और स्थिति से अवगत कराया। प्रमुख वित्त सलाहकार  वाई के श्रीवास्तव ने वित्तीय स्थिति पर बोलते हुए बताया कि बुनियादी ढांचे और संरक्षा कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री आनंद स्वरूप, मंडल रेल प्रबंधक झांसी आशुतोष और मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज  मोहित चंद्र सहित वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) उपस्थित थे।
मुख्यालय से बैठक में अपर महाप्रबंधक (प्रभारी)  कमलेश शुक्ला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण-  शरद मेहता, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर –  अजय कुमार राणा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक-  शशि कांत सिंह, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक-  पी.के ओझा, प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर- सतीश कोठारी, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर –  एम.के.बेउरा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त- रवींद्र वर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी- अवधेश कुमार, मुख्य प्रबंधक(आईटी)- अंकुर चंद्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here