रेलवे स्टेशन रोड पर काम चलते 3 घंटे रहा बाधित

0
144

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ।़ फूलपुर के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर जोरों शोरों से चल रहा है काम 3 घंटे तक बाधित रहेंगे, जिसे लगभग 1.00 बजे रस्सी बांधकर माहुल मोड़ पर आने जाने वाले यात्रियों को किया बाधित, कई होमगार्ड की लगी ड्यूटी के दौरान बांधी गई रस्सी को यात्रियों द्वारा जबरन रस्सी उठाकर फूलपुर जाने की कोशिश की लेकिन फूलपुर के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से कुछ घंटों के लिए आने जाने वाले चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन तक बाधित रहा जिससे यात्रियों का आवागमन चालू रहा कई यात्रियों ने रस्सी अभी देख किया उल्लंघन होमगार्डों के मना करने के बावजूद नहीं माने यात्री लेकिन यहां से राशि रस्सी उठाकर पार तो जरूर हो गए लेकिन जब रेलवे फाटक तक पहुंचे तो वहां आगे जाने की कोई रास्ता नहीं था सीधा उल्टा पाओ फिर वापस आए जब होमगार्ड पूछे कि हमारे मना करने के बावजूद नहीं माने फिर भी उल्टा पाव आना पड़ा, हालांकि होमगार्डों को तैनात किया गया जिससे भारी संख्या में गाड़ियों का जाम ना लग सके पूरी सुरक्षा के साथ तैनात रहे होमगार्ड, हर यात्री को होमगार्डों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ घंटे के लिए माहुल से फूलपुर जाने के लिए यात्रियों को रोककर समझाया गया बताया गया लेकिन फिर भी यही यात्री लोग होमगार्ड की बात ना समझते हुए अपना मन माना ढंग से रस्सी को पार करके उस पार तो जा रहे हैं लेकिन उल्टा पांव वापस लौट रहे हैं जहां एक तरफ हम लोगों की सुरक्षा के बीच होमगार्डों को तैनात किया गया कि कहीं गाड़ियों का भारी संख्या में जाम ना लग सके इसी बीच कई होमगार्ड को तैनात किया गया और होमगार्ड द्वारा बताया जा रहा हर यात्री को कि आप यहां से उस पार नहीं जा सकते क्योंकि फूलपुर खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर इस समय कार्य चल रहा है जोरों शोरों पर जिसे कई घंटों तक इस रोड बाधित रहेंगे आप दूसरे रोड से जा सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here