आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए करना है कामः एन. नागेश

0
99

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में मनाए जा रहे 18वें वैल्यूज मंथ के अंतर्गत आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को कलस्टर के सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश जी, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को कलस्टर के एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में शिक्षिका ज्योति मिश्रा द्वारा निर्देशित गीत अतिथि मेरे आओ जी व पुष्पिता पाठक द्वारा निर्देशित समूह नृत्य कान्हा माने ना में छात्राओं की प्रस्तुति बेहद खूबसूरत रही। साथ ही डॉ. स्मिता सिंह द्वारा निर्देशित घनश्यामदास बिरला जी एक युग पुरूष नाटक के माध्यम से छात्रों ने जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व को भी समझाया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि हिण्डालको कलस्टर के सी.ओओ. श्री एन. नागेश जी ने सभी लोगों से आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हिण्डालको कलस्टर के एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने एक कहानी का जिक्र करते हुए कहा की वैल्यूज हमें परिवार से मिलते हैं। हिण्डालको रेणुकूट हमारा एक परिवार है और आप सभी लोग हमारे वैल्यूज को लगातार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वैल्यूज मंथ के अंतगर्त पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल ने कहा की वैल्यूज के पांच मूल्यों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी का अमूल्य सहयोग हम सब के लिए लाभकारी होगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जलज मालवीय ने किया। इस दौरान पब्लिसिटी हेड श्री यशवंत कुमार, एचआर से देबाशीष नायक, प्रशान्त श्रीवास्तव के साथ-साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री विजय भागवत पाटिल समेत सभी शिक्षक और छात्र/छात्राएं मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here