संविधान के रक्षक के रूप में करे कार्य: एमडी प्रो सानंद सिंह

0
304

अवधनामा संवाददाता

ट्रस्टी सावित्री सिंह ने किया झंडारोहण

गाजीपुर । सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की ट्रस्टी माता सावित्री सिंह रही। आतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर सानंद कुमार सिंह , सत्यदेव इंस्टिट्यूट आप ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर प्रीति सिंह , सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय , सत्यदेव डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर श्री अमित सिंह रघुवंशी रहे। झंडोत्तोलन आदरणीय माता जी के हाथों संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के साथ ही सभी अतिथियों ने भारत माता और सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्पांजलि दी। सब लोगों ने कॉलेज के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्रों को आशीर्वचन देते हुए। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर सानंद सिंह ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया है l आज ही के दिन भारत देश को एक संविधान प्रदत हुआ। इस संविधान के अनुसार भारत देश का संवैधानिक प्रशासन चल रहा है। आप सभी उपस्थित छात्रों से अनुरोध है की पढ़ लिख कर संविधान के रक्षक के रूप में कार्य करें। सदैव अनुशासन का पालन करें । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता और कर्मठ कर्मचारी भी मौजूद रहे। महाविद्यालय को रंगोली,पुष्प माला और चित्रों झंडो से बखूबी सजाया गया था। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों में मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here