सहजनवां क्षेत्र में लकड़ी माफियाओ का बोलबाला, लगातार हो रही पेड़ो की कटान

0
887

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । सहजनवा तहसील में कानून व्यवस्था को जेब में रख लकड़ी माफिया लगातार हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। एक तरह से देखा जाय तो यहां लकड़ी माफियाओं का बोलबाला है। क्षेत्र में विभाग की मिली भगत से प्रतिबंधित हरे पेड़ो की अवैध कटान जारी है। वही वन विभाग के लोग पूछने पर हरकत में आते हैं और कारवाई के नाम खानापूर्ति कर कोरम पूरा कर लेते हैं। हालत ये है कि यहां विभागीय मिलीभगत से एक परमिट पर अलग अलग जगह दर्जनों पेड़ की कटान हो जाती है।
वर्तमान समय में तहसील क्षेत्र के माडर सिवान में लकड़ी माफिया ने आम के हरे पेड़ो को कटा डाला। वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना था की केवल एक आम के पेड़ की कटान की गई है।
इस संदर्भ में रेंजर सहजनवा अखिलेश कुमार तिवारी ने कहा की कटे पेड़ो की जांच कर कारवाई कराई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here