सावन में लायंस क्लब की महिलाओं में दिखा अद्भुत उत्साह

0
63

Wonderful enthusiasm shown among the women of Lions Club in Sawan

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow) सावन का शुभ महीना अपने साथ कई त्यौहार लेकर आता है और हरियाली तीज उनमें से एक है. देश भर में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इसी कड़ी में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 B1 की तरफ से आज लखनऊ स्थित होटल चरण tv प्लाजा में हरियाली तीज के मेले का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डॉ अनीता गुप्ता द्वारा किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम लायन मोहिनी श्रीवास्तव और लायन रीना चौधरी उपस्थित रही| कार्यक्रम के आयोजन में लायन डॉ अनिता गुप्ता, लायन सुनीता श्रीवास्तव, लायन मीरा सिंह, और लायन अल्का का बड़ा योगदान रहा|
वही कार्यक्रम का शुभारम्भ लायंस कल्ब प्रथम लायन मोहिनी श्रीवास्तव, लायन रीना चौधरी और लायन अनीता गुप्ता ने दीप प्रज्वालित करके किया| इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाय भी मौजूद रहीं| क्लब की मेम्बर लायन कुसुम और लायन डॉ अनीता गुप्ता ने स्वागत गीत भी गया| कार्यक्रम में विभिन प्रकार की प्रतियोगिता जैसे तीज क्वीन, मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में सबसे ख़ास बात ये रही की महिलाओं ने अपने उम्र को अपनी हुनर से हरा दिया| लायन सविता सक्सेना और लायन सुमित कामथान ने मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में पुरे कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया |
तीज के इस मेले में महिलाओं ने कई प्रस्तुतियां भी दी| जहा गायन प्रतियोगिता में लायंस क्लब के सेवा लखनऊ ने अपना परचम लहराया, तो डांस प्रतियोगिता में लायंस क्लब के कर्तव्य लखनऊ ने परचम लहराया| वही मेहंदी प्रतियोगिता में 50 प्लस में लायंस क्लब के आशीष लखनऊ ने जीत दर्ज कि, लेकिन इस दौरान 50 से काम उम्र में लायंस क्लब के प्रतिष्ठा लखनऊ ने जीत दर्ज की और इस कार्यक्रम के सबसे स्पेशल राउंड यानि की तीज क्वीन में लायंस क्लब के ग्रेटर लखनऊ को प्रथम पुरस्कार मिला| वही सभी विनर्स को पुरस्कार से नवाजा भी गया| बता दें की इस पुरे प्रतियोगिता को जज कर रहीं लायन डॉ श्रीति माथुर, लायन डॉ अंजू भारती का पूर्ण योगदान रहा|
वही इस मेले में आई सभी महिलाओं को लायंस क्लब आकांक्षा के लायन पीएमजेएफ आरसी मिश्रा की तरफ से गिफ्ट भी दिया गया|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here