बेटियों का कमाल

0
958

एस एन वर्मा

भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अन्डर 19 महिला टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट की दुनियां में कमाल किया है। महिलाओं की सीनियर सभी प्ररूपों में तीन वल्र्ड के फाइनल में पहुची पर हर बार खिताब से दूर रही। अन्डर टीन महिलाओं ने आईसीसी के वैश्विक खिताब पर कब्जा जमा इस कमी को दूर कर दिया। प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुये कहा टीम की सफलता कई उभरते हुये क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके प्रयासों के लिये शुभकामनायें। बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चैम्पियन टीम ने इंग्लैन्ड को 17.1 ओवर में 68 रन देकर ध्वस्त कर दिया। पेस बालर तितास साधु, स्पिनर अर्चना देवी ने और पाश्र्वी चोपाड़ा ने यह कमाल कर दिखाया। भारत ने 14 ओवर में तीन वीकेट खोकर अपना लक्ष पूरा कर लिया। संयोग से 28 को टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा का 19वां जन्म दिन मनाया था। टीम ने अपने कप्तान को जीत का शानदार तोहफा दिया।
सौम्य तिवारी और तृषा ने 24-24 रन की जोरदार खेल कर कप को अपने कब्जे में कर लिया था।
शेफाली ने पहली ही गेंद पर चैका जड़ा और दूसरे ओवर में छक्का जड़ टीम का इरादा व्यक्त कर दिया था। तिप्सा ने 6 रन देकर दो वीकेट लिये और प्लेयर आफ द मैच घोषित हुई। 293 रन बनाकर 9 वीकेट लेकर गे्रसस्विवेन्स प्लेयर आफ द सिरीज बनी। टूर्नामेन्ट में सबसे ज्यादा रन श्वेता सहरावत ने बनाये।
प्रशंसा की बात यह है कि टीम में भारत के बहुत निम्न स्तर के परिवार की लड़कियो ने अपनी जगह बनाई है। महिला टीम भी पुरूष के समान विश्व टीमों में अपना दबदबा बनायेगी। उनके जज्बों को सलाम और पूरे भारत की शुभकमानायें आगे के लिये। अखबार का आर्शिवाद हमेशा उनके साथ रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here