महिला थाना प्रभारी ने चलाया एन्टी रोमियो अभियान

0
104

अवधनामा संवाददाता

बांदा। सोमवार को श्रीमती मोनी निषाद थानाध्यक्ष महिला थाना बाँदा के नेतृत्व में एन्टी रोमियो चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। बाँदा शहर के प्रमुख स्थानों अवस्थी पार्क, डीएम कालोनी, भूरागढ़ किला, आक्सीजन पार्क नवाब टैंक आदि में मनचले, आवारा घूम रहे लड़कों से पूछताछ की गई जिसमें कुछ लड़के ठोस कारण नहीं बता पाए।जिसके चलते उन्हें महिला थाने लाकर उनके माता पिता को बुलाकर शपथपत्र भरवाकर उनके सुपुर्द किया गया।उक्त एन्टी रोमियो चेकिंग में महिला थाना प्रभारी श्रीमती मोनी निषाद, महिला आरक्षी चाँदनी, आरक्षी सौरभ सैनी, आरक्षी नितिन सोलंकी आदि मुस्तैदी से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here