महिला शिक्षा को और सशक्त करना होगा  : रंजना राय

0
63

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। सीमैट  प्रयागराज में  बाल्मीकि इंटर कॉलेज प्रयागराज की वरिष्ठ प्रवक्ता रंजना राय ने  भारत में महिला शिक्षा के लिए सरकार के प्रयास विषय पर सेमिनार में अपनी बात आज रखी । उन्होंने कहा कि समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है। महिलाएं आज अंतरिक्ष से लेकर सेना, राजनीति, प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में कुशलतापूर्वक कार्य कर रही है जिसका लाभ समाज, राज्य, देश और विश्व को मिल रहा है। कहा कि महिलाएं जहा घर और परिवार का सभी काम करते हुए व्यवस्थित करती है वही वह अपनी जिम्मेदारियों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन करती है। वरिष्ठ प्रवक्ता रंजना राय ने कहा कि जिस दिन शत प्रतिशत महिलाएं शिक्षित हो जाएगी उस दिन सभी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा सुत्ता सिंह ने भी वरिष्ठ प्रवक्ता रंजना राय की बात का समर्थन करते हुए महिला शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर होगी। इस दौरान सीमैट के विभागाध्यक्ष डा अमित खन्ना, डा प्रभात मिश्रा, समन्वयक पवन सावंत, सरदार अहमद, डा संगीता , दीपांजलि सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here