Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्तर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्तर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशानुरूप एवं रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में तहसील सभागार फतेहपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्तर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा से प्राधिकरण से रिसोर्स पर्सन श्रीमती कुरैशा खातून के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
श्रीमती कुरैशा खातून रिसोर्स पर्सन द्वारा दहेज हत्या, एसिट अटैक, अपहरण, छेड़छाड़ व बलात्कार तथा छोटे बच्चों के साथ होने वाले अपराधों व उनके निराकरण, पाक्सो अधिनियम, गर्भवस्था अधिनियम व पी0एन0डी0टी0 अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न व उससे बचने के उपाय के बारें मे बताते हुये महिलाओं को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त समान वेतन व महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकार, श्रम अधिनियम, सम्पत्ति में महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण अधिनियम आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया। ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार, सचिव तहसील विधिक सेवा समिति, फतेहपुर द्वारा कहा गया कि आज महिलाएं किसी से कम नही है। महिलाओ ने हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर कंधे से कंधा दिया है। चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, राजनीति हो, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में अहम भूमिका अदा की है। उन्होनें कहा कि एक बेटी दो घरों को संवारती है। तहसील विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता राम सिंह, राजीव नयन तिवारी, कुबेर वर्मा व सतीश कुमार वर्मा के द्वारा महिला सशक्तिकरण के विषय पर बोलते हुये लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार फतेहपुर, अभिषेक नायब तहसीलदार बिशुनपुर, पूजा चौधरी नायब तहसीलदार कुर्सी उपस्थित रहे।
फ़ोटो न 1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular