
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar)। परसवार राजा प्राथमिक विद्यालय में आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मिशन शक्ति योजना के तहत 15अगस्त को प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो मे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इसी के तहत परसवार राजा प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राम की महिलाओं को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति योजना के तहत बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन के लिए शपथग्रहण कराया जायेगा 5 सितंबर को महिला दिवस पर प्रत्येक जनपद के 100 महिला शिक्षकों से संवाद स्थापित होगा जिसके लिए 100 महिला शिक्षकों के संपर्क नंबर सहित राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है। जिन विद्यालयो मे बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित होगा दिसंबर माह मे उन्हें सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम ध्वजारोहण बिंदुबाला पूर्व आंगनबाड़ी ने किया फिर राष्ट्रगान हुआ इसके बाद सहायक अध्यापिका अनीता कुमारी व प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने संयुक्त रुप से महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया की महिलाओं की तरक्की व पुरुष प्रधान समाज मे उन्हें बराबरी का स्थान दिलाने से है विश्व में महिलाओं व पुरुषों की आबादी समान होने के बावजूद उन्हें बराबर का सम्मान नहीं मिलता इसके अंतर्गत शोषण के खिलाफ आवाज उठाना सामाजिक सम्मान जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का काम शिक्षा के माध्यम से ही संभव है जिसके लिए प्रत्येक बालिका का शिक्षित होना आवश्यक है जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन प्रतिबद्ध है। इसके बाद ग्राम पंचायत की महिला फुलमती विद्यालय मे एमडीएम भोजन बनाने का कार्य करने वाली महिला सहित एक एक कर अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने कविता गाया। प्रधानाध्यापिका ने कहा विद्यालय मे जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन व एडमिशन नहीं कराया है उन्हें सोमवार को विद्यालय आकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा इसके बाद सभी लोगों मे मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बिंदुबाला सोनामती अध्यक्ष जनार्दन उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य शिक्षामित्र लवकुश वर्मा बालमुकुंद चतुर्वेदी प्रधान अविनाश कुमार सदस्य अवनीश चौबे रेनू कुमारी चांदनी कुमार प्रेरणासाथी चौकीदार गंगाराम व ग्रामीण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका अनीता कुमारी ने किया।