महिला अण्डर-19 यूपी टीम गठन

0
240

 

अवधनामा संवाददाता

फाइनल ट्रायल्स के लिए ललितपुर से सुरभि राजा व साक्षी बुंदेला का हुआ चयन
 
ललितपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नसीम ने बताया कि अण्डर-19 महिला यूपी टीम गठन के लिए 25 अगस्त को कमला क्लब कानपुर में आयोजित फाइनल ट्रायल्स के लिए जिले की सुरभि राजा व साक्षी बुन्देला का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरभि राजा बायें हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं तो वहीं साक्षी बुन्देला बायें हाथ की शुरुआती बल्लेबाज हैं। बीते दिनों कानपुर में हुए ट्रायल मैच के दौरान जिले की दोनों खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया था जिसकी बजह से अण्डर 19- यूपी महिला टीम गठन के लिए फाइनल ट्रायल में सुरभि राजा व साक्षी बुन्देला का चयन किया गया है। जनपद के महिला खिलाडिय़ों को पहली बार यह मौका है कि जिसे यूपी टीम के गठन के फाइनल ट्रायल के लिए चयन किया गया। अभी तक किसी भी आयु वर्ग में जिले की कोई भी महिला खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंची है। जनपद की युवा खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए डीसीए ललितपुर लगातार प्रयासरत है। उच्च स्तर पर खिलाडिय़ों के लिए डीसीए ललितपुर द्वारा पिछले कई बर्षों से क्रिकेट के बेहतर संसाधन सहित निशुल्क प्रशिक्षण भी दिये जाने के साथ-साथ उचित प्लेटफार्म भी मुहैया कराया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.संजीव बजाज दोनों खिलाडिय़ों बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here