अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जलभराव जल भराव सहित कई समस्याओं को लेकर तंग आकर महात्मा गांधी वार्ड के नागरिक महिलाओं के साथ रविवार दोपहर सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने आईटीआई के निकट रामपथ जाम करते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को धकिया कर जाम खुलवा दिया।
इसे लेकर लोगों का गुस्साऔर भड़क गया है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह आवाज का दमन किया जाएगा तो नगर निगम के घेराव के लिए बाध्य होगें। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के दौरान महिलाएं सड़क पर बैठ गई। आरोप है कि बिना महिला पुलिस के महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।महात्मा गांधी वार्ड में बीते कई माह से जलभराव हो रहा है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के लोगों का कहना है कि सड़क और जलभराव से बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। कालोनी के लोग महिलाओं और बच्चों को लेकर सड़क पर उतर आए। आईटीआई के पास जाम लगाया तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम खुलवा दिया। कालोनी के शरद गुप्ता ने बताया कि पुलिस का दमनकारी रवैया रहा ।