अवधनामा संवाददाता
शिष्टाचार मुलाकात कर रखी महिला शिक्षकों की समस्यायें
ललितपुर। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिला शिक्षकों के हितार्थ कार्य कर रहे महिला शिक्षक संघ ने बुधवार को ब्लाक कार्यालय में नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी तालबेहट कुमारी शैलजा व्यास से शिष्टाचार मुलाकात की। महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व व ब्लाक अध्यक्ष करूणा शर्मा के साथ नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी से भेंट करते हुये महिला शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा और समस्याओं के जल्द निस्तारण की अपेक्षा की। इस दौरान महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने कहा कि नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी का तालबेहट ब्लाक में सभी महिला शिक्षिकायें स्वागत व अभिनन्दन करतीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महिला शिक्षकों द्वारा नवाचार के कई कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी हमारा संगठन तत्पर है। ब्लाक अध्यक्ष तालबेहट करूणा शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं को समझते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करने की दिशा में कार्य करें, ऐसी संगठन अपेक्षा करता है। इस दौरान महामंत्री सीता सूर्यवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि गुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रा कुशवाहा, उपाध्यक्ष सपना दीक्षित, मंत्री अंजली सोनी, संयुक्त मंत्री रश्मि देवी, कोषाध्यक्ष गरिमा सिंह, संगठन मंत्री किरण मिश्रा, संगठन मंत्री मोहिनी गुप्ता और मीडिया प्रभारी वर्तिका खरे उपस्थित रही।