महिलाओं ने किया कांवरियों का विरोध, किया हंगामा

0
3190

अवधनामा संवाददाता

 साधु संतो ंके पहुंचने पर ग्रामीणों ने मांगी माफी

सीतापुर। संदना थाना इलाके में कांवर यात्रा में को लेकर कुछ महिलाएं बेवजह ही कांवरियों से विवाद किया। महिलाओं ने कांवरियों को बुरा भला कहते हुए भीम आर्मी बुलाने की धमकी भी दी और जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुचे बहरंगदल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता समेत साधू संत मान मौके पर पहुंचे। जिन्होने बेवजह हंगामा कर रहीं महिलाओं को लेकर ऐतराज जताया।
कांवरियों का एक जत्था राजघाट से कांवर लेकर नागेश्वर धाम कमलापुर जा रहा था। कांवरियों का जत्था मिश्रिख – सिधौली मार्ग कल्ली चौराहे के बानपुर गांव के पास से गुजरा तो कुछ महिलाएं विरोध पर उतर आईं। महिलाएं कांवरियों को जयकारे न लगाने के लिए कह रहीं थी। इस बात को लेकर कांवरियों ने भी ऐतराज जताया और कहा कि वे सड़क से गुजर रहे हैं, इसमें महिलाएं बेवजह ही ऐतराज कर रहीं हैं। महिलाएं बार-बार दबाव बना रहीं थी कि कांवरिया इस क्षेत्र में जयकारे न लगाएं। इतना ही नहीं महिलाओं ने भीम आर्मी बुलाने की भी धमकी दे डाली। इधर सूचना मिलते ही कांवरियों के जत्थे के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत तमाम साधू संत मौके पर पहुंच गए। विवाद की जानकारी होते ही प्रसाशन के हाथ पांव फूलने लगे। कोतवाल मिश्रिख जितेंद्र ओझा समेत कल्ली चौकी इंचार्ज मो रफीक समेत तमाम पुलिस बल मौके पर आ पहुचा। काफी देर तक कांवरियों के जत्थे और साधु संतों को मनाने का दौर जारी रही। मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों से माफी मांगी। इसके बाद कांवड़ियों ने उसी स्थान पर कुछ घंटे रुककर भोजन कर विश्राम किया फिर कांवर लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। इस पूरे मामले को लेकर सीओ सुशील कुमार ने बताया कि मामूली कहासुनी हुई थी। समझा बुझाकर कांवरियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here