लखनऊ। घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं लगातार 14वें दिन भी प्रदर्शन कर रही हैं। महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महिलाओं ने उपवास रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, शाम को उन्होंने अपना उपवास खत्म किया।
घंटाघर पर महिलाओं ने महात्मा गांधी की पेंटिंग भी बनाई थी, साथ ही उसको कैंडल से सजाया भी था। वहीं, वकीलों ने भी कैंडल जलाकर गांधी जी के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली की शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ में शुरू हुआ महिलाओं का प्रदर्शन आज 14 दिन भी जारी रहा।
जबरदस्त ठंड और कोहरे में अपने बच्चों संग बैठीं महिलाओं ने ‘नो सीएए-नो एनआरसी’ के नारे लगाए। हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने संविधान बचाओ-देश बचाओ की शपथ ली। गूंजते देशभक्ति गीतों के बीच महिलाओं ने केंद्र सरकार से सीएए व एनआरसी को खारिज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा खुले आसमान के नीचे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा।
हुसैनाबाद ऐतिहासिक घंटाघर पार्क में 14 वें दिन डटी महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते रहे । ऐसा प्रतीत होता है मनो धीरे-धीरे महिलाओं का प्रदर्शन विकराल रूप ले रहा है, प्रदर्शनकारियों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।