महिलाओं ने एनटीपीसी रिहंद में “पिंक बूथ” मतदान केंद्र का प्रबंधन किया

0
55
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद में प्रतिनिधि संघ का चुनाव 10.10.2022 आयोजित किया गया । चुनाव पिंक बूथ की तर्ज पर किया गया | इस बूथ की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि इसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर और पोलिंग ऑफिसर महिला अधिकारी रहीं | जो कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा लैंगिक समानता और चुनाव प्रक्रिया में महिला कर्मचारियों की भागीदारी की दिशा में एक पहल है। चुनाव में 04 यूनियनों ने भाग लिया, जिनमें से एनटीपीसी मजदूर संगठन (AITUC) 83 मतों के साथ विजयी रहा, राष्ट्रीय विद्युत श्रमिक संघ (BMS) 79 मतो के साथ दूसरे स्थान पर रहा साथ ही 58 मतो के साथ एनटीपीसी बहुजन श्रमिक संघ (CITU) तृतीय स्थान पर रहा और एनटीपीसी कर्मचारी संगठन (INTUC)13 मतो से चौथे स्थान पर रहा |
चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी  मिलन कुमार मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन (एनआरएचक्यू) और चुनाव अधिकारी  जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की देखरेख में किया गया | दीपेंद्र मोहन वर्मा सहायक श्रम आयुक्त (मध्य), इलाहाबाद पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव में शामिल रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी  एस. मिलन कुमार मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन (एनआरएचक्यू) ने ‘पिंक बूथ’ के आयोजन के लिए एनटीपीसी रिहंद के पहल की सराहना की, उन्होंने कहा, “प्रतिनिधि संघ के चुनाव कराने वाले सभी मतदान अधिकारी एनटीपीसी रिहंद की महिला कार्यपालक हैं। इससे न केवल महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ेगी बल्कि लैंगिक समानता को भी प्रोत्साहन मिलेगा। श्रम आयुक्त (मध्य), इलाहाबाद चुनाव के दौरान समीक्षक के रूप में उपस्थित थे। वर्मा नें इस पहल की प्रशंसा की |
पीठासीन अधिकारी,  रीना कुमारी वरिष्ठ प्रबन्धक (आईटी), मतदान अधिकारी,  तनुजा सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक (सी एंड एम),  उर्वी वरिष्ठ प्रबन्धक (सी एंड एम),  शिक्षा गुप्ता कार्यपालक (नैगम संचार), सुश्री मोक्षदा जोगी कार्यपालक (सीएसआर) को एनटीपीसी रिहंद के प्रतिनिधि संघ 2022 के चुनाव  का संचालन किया गया । चुनाव  शांतिपूर्वक एवं नियमानुसार ढंग से सम्पन्न किया गया |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here